26 नवंबर को हिसार में जुटेंगे किसान!
किसान आंदोलन के पांच वर्ष पूरे होने के मौके पर हरियाणा संयुक्त किसान मोर्चा ने 26 नवंबर को हिसार में बड़ा राज्य-स्तरीय प्रदर्शन करने का ऐलान किया है. आंदोलन में किसान संगठनों के साथ-साथ सभी प्रमुख मजदूर और ट्रेड यूनियन भी शामिल होंगी. किसान मोर्चा ने सरकार पर वादे पूरे न करने का आरोप लगाया और अपनी कई लंबित मांगों को लेकर सड़क पर उतरने की घोषणा की.
किसान संगठनों ने एमएसपी की कानूनी गारंटी, गन्ने का भाव बढ़ाने, मंडियों में डिजिटल तराजू लगाने, धान खरीद में नमी की सीमा, किसानों-मजदूरों के लिए कर्ज माफी, फसल नुकसान का मुआवजा और फसल बीमा में कथित गड़बड़ी पर बीमा कंपनियों पर कार्रवाई की मांग की.
ट्रेड यूनियनों ने भी इस आंदोलन में शामिल होने की घोषणा की है. मोर्चा नेताओं के अनुसार, राज्य के विभिन्न जिलों से किसान-मजदूर समूहों का बड़ा जत्था हिसार पहुंचेगा जो किसान यहां नहीं आ पाएंगे, वे अपने-अपने जिलों में जिला स्तरीय विरोध प्रदर्शन करेंगे और ज्ञापन सौंपेंगे.
मोर्चा से जुड़े किसान नेताओं ने कहा कि किसान आंदोलन के पांच साल बाद भी सरकार ने किसानों से किए कई वादे पूरे नहीं किए हैं. उन्होंने कहा कि धान खरीद में गड़बड़ी, खाद वितरण में ऑनलाइन पोर्टल की समस्या, नकली खाद और बाजार में कालाबाजारी जैसी समस्याओं पर सरकार गंभीर नहीं है.
Top Videos

टमाटर बिक रहा कौड़ियों के दाम, किसानों को 2-5 रुपये का रेट!

किसानों ने 27 राज्यों में निकाला ट्रैक्टर मार्च, अपनी लंबित माँगों के लिए ग़ुस्से में दिखे किसान
उत्तर प्रदेश के नोएडा के किसानों को शहरीकरण और विकास क्यों चुभ रहा है

Gig Economy के चंगुल में फंसे Gig Workers के हालात क्या बयां करते हैं?
