अलवर में प्याज किसानों ने की फसल नष्ट, मंडी में कीमत ₹2–6 किलो तक गिरने से बढ़ा रोष!

 

राजस्थान के अलवर ज़िले में प्याज की कीमतों में भारी गिरावट के बाद किसानों का गुस्सा फूट पड़ा है. मंडी में ₹2 से ₹6 प्रति किलो तक दाम गिरने से खेती की लागत तक नहीं निकल पा रही, जिसके चलते कई किसानों ने मजबूर होकर अपनी तैयार फसल खुद ट्रैक्टर से जोत दी.

बंबोरा गांव के किसानों ने बताया कि एक बीघा में प्याज की खेती पर ₹40,000 से ₹70,000 तक खर्च आता है — लेकिन इस बार बाजार में इतनी गिरावट आई कि उन्हें लागत का आधा भी नहीं मिल पा रहा. किसानों का कहना है कि जब खेत से प्याज निकालने और मजदूरी देने में भी नुकसान हो रहा है, तो फसल को नष्ट करने के अलावा कोई रास्ता नहीं बचा.

किसान राजू मीणा ने कहा, “हमने मेहनत से फसल तैयार की, लेकिन मंडी में कोई खरीददार नहीं है. ₹2–3 किलो के भाव पर बेचने से अच्छा है कि खेत में ही जोत दें,” —

अलवर मंडी में इन दिनों प्याज की आवक सामान्य से अधिक है, लेकिन मांग कम होने के कारण व्यापारी खरीद से पीछे हट रहे हैं. विशेषज्ञों का कहना है कि पिछले साल अच्छे दाम मिलने के कारण किसानों ने इस बार प्याज की बुवाई बढ़ा दी, जिससे बाज़ार में ज्यादा आपूर्ति की स्थिति बन गई.

किसानों ने सरकार से प्याज को आवश्यक वस्तु की सूची में शामिल करने और न्यूनतम समर्थन मूल्य तय करने की मांग की है, ताकि भविष्य में ऐसे हालात से बचा जा सके.