हुड्डा ने गवर्नर को सौंपा ज्ञापन, किसानों को ₹60,000 प्रति एकड़ मुआवजे और धान खरीद घोटाले की जांच की मांग!
हरियाणा के नेता प्रतिपक्ष भूपिंदर सिंह हुड्डा ने सोमवार को कांग्रेस विधायक दल और पार्टी नेताओं के साथ राज्यपाल को एक ज्ञापन सौंप कर किसानों के लिए ₹60,000 प्रति एकड़ मुआवज़े की मांग उठाई. हुड्डा ने कहा कि हालिया बारिश और बाढ़ से धान, कपास, बाजरा समेत कई फसलों को भारी नुकसान हुआ है, लेकिन सरकार की ओर से अभी तक किसानों को पर्याप्त राहत नहीं मिली है.
ज्ञापन में यह आरोप लगाया गया कि राज्य सरकार ने 24 फसलों पर MSP देने का वादा किया था, लेकिन हकीकत में किसान मंडियों में अपनी उपज MSP से ₹500–1,000 प्रति क्विंटल कम भाव पर बेचने को मजबूर हैं. हुड्डा का कहना है कि “सरकार का MSP देने का दावा सिर्फ कागज़ों में है, ज़मीनी स्तर पर किसान को फायदा नहीं मिल रहा.”
वहीं कांग्रेस ने ज्ञापन में धान खरीद के मुद्दे पर भी हरियाणा में बड़े पैमाने पर अनियमितताओं का आरोप लगाया. पार्टी नेताओं का कहना है कि खरीद के दौरान नमी दिखाकर किसानों की उपज को कम दाम पर उठाया गया और कुछ स्थानों पर फर्जी खरीद व अनियमित भुगतान की शिकायतें सामने आई हैं. उन्होंने इन आरोपों की हरियाणा हाईकोर्ट के एक मौजूदा जज की निगरानी में जांच कराने की मांग की है.
- Tags :
- Haryana
- indian agriculture
- msp
- कृषि संकट
- खेती
Top Videos

टमाटर बिक रहा कौड़ियों के दाम, किसानों को 2-5 रुपये का रेट!

किसानों ने 27 राज्यों में निकाला ट्रैक्टर मार्च, अपनी लंबित माँगों के लिए ग़ुस्से में दिखे किसान
उत्तर प्रदेश के नोएडा के किसानों को शहरीकरण और विकास क्यों चुभ रहा है

Gig Economy के चंगुल में फंसे Gig Workers के हालात क्या बयां करते हैं?
