करनाल: धान खरीद में गड़बड़ियों पर भड़के किसान, BKU ने किया विरोध प्रदर्शन!

सीएम नायब सैनी के तमाम दावों के बाद भी किसान मंडियों की अव्यवस्थाओं को लेकर धरना प्रदर्शन करने को मजबूर हैं. कैथल के बाद करनाल में भी धान की सरकारी खरीद प्रक्रिया में पारदर्शिता की कमी और तकनीकी अव्यवस्थाओं के खिलाफ किसानों ने मोर्चा खोल दिया है. भारतीय किसान यूनियन (टिकैत गुट) के नेतृत्व में किसानों ने शुक्रवार को जोरदार प्रदर्शन करते हुए मार्केट कमेटी के दफ्तर के बाहर धरना दिया. किसानों का आरोप है कि मंडियों में धान की खरीद मैनुअल कांटे से की जा रही है, जबकि राज्य सरकार ने सभी केंद्रों पर डिजिटल वजन मशीनें लगाने का आदेश जारी कर रखा है.
किसान बोले — “कमिशन एजेंटों और अफसरों की मिलीभगत”
BKU के प्रदेश अध्यक्ष रत्तन मान ने कहा कि मंडियों में जानबूझकर डिजिटल कांटे नहीं लगाए जा रहे ताकि वजन में हेराफेरी की जा सके. मार्केट कमेटी और आढ़तियों की मिलीभगत से किसानों को लूटा जा रहा है. यह खुला भ्रष्टाचार है. उन्होंने चेतावनी दी कि यदि सोमवार तक सभी खरीद केंद्रों पर डिजिटल वज़न मशीनें नहीं लगाई गईं और खरीद प्रक्रिया में पारदर्शिता नहीं लाई गई, तो मंगलवार से बाजार समिति के मुख्य गेट को तालाबंद कर दिया जाएगा.
वहीं प्रशासन का कहना है कि कई जगहों पर धान में नमी का स्तर तय सीमा से अधिक पाया गया है, इसीलिए कुछ देरी हो रही है. सभी कमिशन एजेंटों को डिजिटल स्केल खरीदने के लिए नोटिस जारी किए जा चुके हैं.
Top Videos

टमाटर बिक रहा कौड़ियों के दाम, किसानों को 2-5 रुपये का रेट!

किसानों ने 27 राज्यों में निकाला ट्रैक्टर मार्च, अपनी लंबित माँगों के लिए ग़ुस्से में दिखे किसान

उत्तर प्रदेश के नोएडा के किसानों को शहरीकरण और विकास क्यों चुभ रहा है

Gig Economy के चंगुल में फंसे Gig Workers के हालात क्या बयां करते हैं?
