आय दोगुनी करने का वादा करने वाली सरकार ने किसानों के मात्र 5 रुपये के मुनाफे पर पीठ थपथपाई!

किसानों की आय दोगुनी करने का वादा करने वाली मोदी सरकार गन्ना किसानों के 5 रुपये/क्विंटल के मुनाफे पर अपनी पीठ थपथपा रही है. केंद्र सरकार द्वारा गन्ने के दाम में दस रुपये प्रति क्विंटल की बढ़ोतरी करने के फैसले पर किसान संगठनों ने नाराजगी जाहिर की है. दरअसल केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान गन्ने का रेट 305 रुपये प्रति क्विंटल से 10 रुपये बढ़ाकर 315 रुपये प्रति क्विंटल करने की घोषणा की है जिसको लेकर किसानों ने नाराजगी व्यक्त करते हुए इसे किसानों के साथ मजाक बताया है.
वहीं कृषि मामलों के जानकार रमनदीप सिंह मान ने सरकार के इस फैसले पर तंज कसते हुए लिखा, “कल मोदी सरकार ने गन्ने का रेट Rs 315/क्विंटल किया, Rs 10/क्विंटल की बडोतरी, उत्तर प्रदेश काउंसिल ऑफ रिसर्च के अनुसार U.P के #गन्ना #किसान की लागत Rs 310/क्विंटल है, यानी की किसान को Rs 5/क्विंटल का फायदा, बताओ क्या खायेगा किसान इस रेट में ? क्या ऐसे किसान की आमदनी दोगुनी होगी??”
किसान आए दिन गन्ने के भुगतान में देरी और वाजिब रेट नहीं मिलने से परेशान होकर प्रदर्शन करते नजर आते हैं. केंद्र के 315 रुपये के बरक्स गन्ना किसान 450 रुपये/क्विंटल की मांग कर रहे हैं.
Top Videos

किसानों ने 27 राज्यों में निकाला ट्रैक्टर मार्च, अपनी लंबित माँगों के लिए ग़ुस्से में दिखे किसान

उत्तर प्रदेश के नोएडा के किसानों को शहरीकरण और विकास क्यों चुभ रहा है

Gig Economy के चंगुल में फंसे Gig Workers के हालात क्या बयां करते हैं?

Haryana में बाढ़ क्यों आयी? घग्गर नदी | मारकंडा नदी | टांगरी नदी
