हरियाणा में डीएपी खाद की भारी किल्लत, खरीद केंद्रों के बाहर लगी किसानों की लंबी कतार!

 

किसानों को आए साल डीएपी खाद की किल्लत का सामना करना पड़ता है. इस बार भी इसी तरह की तस्वीरें सामने आई हैं जिसमें किसान डीएपी खाद के लिए खरीद केंद्र से बाहर हजारों की संख्यां में खड़े दिखाई दिए. नारनौल अनाज मंडी में कोऑपरेटिव सोसायटी के दफ्तर के बाहर किसान पिछले तीन दिनों से डीएपी खाद की खरीद के लिए संघर्ष कर रहे हैं. वहीं नांगल चौधरी में खाद न मिलने से परेशान कोटपूतली रोड पर किसानों ने जाम लगा दिया.

प्रदेश में धान कटाई सीजन के बीच में ही रबी की फसलों के लिए डीएपी खाद की मांग शुरू हो गई है. आपूर्ति कम होने के कारण प्रदेश सरकार के स्टॉक में इस समय केवल 40 हजार मीट्रिक टन डीएपी उपलब्ध है, जबकि सीजन में तीन लाख मीट्रिक टन डीएपी की जरूरत रहती है.

नारनौल के नसीबपुर में डीएपी खरीद केंद्र के बाहर सुबह 4 बजे ही किसानों की लंबी लाइन लग गई.

खाद के लिए सुबह 4 बजे ही लाइन में लगे किसान
नारनौल के गांव खटोटी कला में खाद के लिए जुटे किसान