पंजाब के मुक्तसर जिले में अब तक जलभराव की कोई समस्या सामने नहीं आई है. जिसके चलते मुक्तसर के किसान उन किसानों की मदद के लिए धान की नर्सरी तैयार कर रहे हैं जिनकी ताजा बोई गई फसल बाढ़ के कारण खराब हो गई है. दैनिक ट्रिब्यून के अनुसार गुरुसर और समाघ गांव के सुखराज सिंह और गुरप्रीत सिंह ने एक एकड़ जमीन में धान की पौध तैयार की है. किसानों ने कहा कि बाढ़ प्रभावित किसानों को धान की पौध मुफ्त में दी जाएगी.
सुखराज और गुरप्रीत ने कहा, “अपने भाइयों की मदद करना हमारा फर्ज है. हम भाग्यशाली हैं कि बारिश से हमारे यहां ज्यादा नुकसान नहीं हुआ है. इस प्रकार, यह हमारा फर्ज बनता है कि हम उन किसानों की मदद करें जिन्हें इस मौसम से भारी नुकसान हुआ है.”
वहीं कुछ गांववासियों ने जरूरतमंदों किसानों की मदद के लिए 40 हजार रुपये तक का फंड इकट्ठा किया है. इसके साथ ही हरियाणा के कुरूक्षेत्र जिले के पिहोवा में किसान गुरलाल सिंह ने अपनी तीन एकड़ धान की खेती पर ट्रैक्टर चलाकर बाढ़ग्रस्त किसानों के लिए धान की पौध तैयार करने का कदम उठाया है.
बाढ़ग्रसित इलाकों में लोगों की मदद करने के बाद अपने गांव लौटते युवा किसान.