शाहाबाद में किसानों ने धान की खरीद को लेकर किया हाईवे जाम!

 

धान की सुचारु खरीद और उठान की मांग को लेकर भारतीय किसान यूनियन (चढूनी) से जुड़े किसानों ने गुरुवार को शाहाबाद स्थित जीटी रोड (NH‑44) को लगभग दो घंटे तक जाम कर दिया. प्रदर्शन की अगुवाई किसान नेता गुरनाम सिंह चढूनी ने की. प्रदर्शन दोपहर लगभग 3 बजे शुरू हुआ, जिसमें मुख्य मार्ग को रोक दिया गया, जबकि सर्विस लेन को खुला रखा गया, ताकि आपात सेवाएं और जरूरी यातायात प्रभावित न हो. इस आंदोलन से जीटी रोड पर लंबा ट्रैफिक जाम लग गया.

किसानों का आरोप था कि मंडियों में धान की खरीद सही ढंग से नहीं हो रही है और उठान की प्रक्रिया में देरी हो रही है. साथ ही उन्होंने ‘बाहरी राज्यों से लाई जा रही अवैध धान’ की जांच की भी मांग की, जिससे हरियाणा के स्थानीय किसानों का नुकसान हो रहा है.

प्रदर्शन के दौरान किसानों और प्रशासनिक अधिकारियों—एसडीएम, डीएसपी, और डिप्टी फूड सप्लाई कंट्रोलर के बीच तीन दौर की वार्ता हुई. अधिकारियों ने बताया कि शाहाबाद मंडी में अब तक लगभग 70% धान की खरीद हो चुकी है और आगे की प्रक्रिया को तेजी से पूरा किया जाएगा.

प्रशासनिक आश्वासन के बाद, शाम लगभग 5 बजे किसानों ने हाईवे से जाम हटाया और आंदोलन समाप्त कर दिया. किसान नेता गुरनाम सिंह चरुनी ने कहा कि यदि सरकार ने जल्द ठोस कार्रवाई नहीं की, तो वे आगे और बड़ा आंदोलन करने से पीछे नहीं हटेंगे. किसानों का कहना है कि केवल आश्वासन से काम नहीं चलेगा, अब धरातल पर काम दिखना चाहिए.