कर्नाटक जीत से उत्साहित कांग्रेस का बड़ा दांव, हुड्डा ने कर दिये ये बड़े वादे!

 

कर्नाटक में अपने पांच प्रमुख दावों के चलते एक तरफा बहुमत की सरकार बनाने वाली कांग्रेस के नेता अब अन्य राज्यों में होने जा रहे चुनावों में भी यही मॉडल अपनाने जा रहे हैं. कर्नाटक जीत का असर हरियाणा कांग्रेस के प्रमुख नेता पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा पर भी दिखाई दिया. दरअसल भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने गढ़ी-सांपला में एक जनसभा के दौरान कईं बड़े वादे किए.

भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा अगर प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनती है तो बुढ़ापा पेंशन 6 हजार रुपये महीना की जाएगी. गरीब परिवारों को 100-100 गज के प्लॉट दिए जाएंगे. कौशल रोजगार निगम को खत्म करके युवाओं को पक्की नौकरी देने का वादा किया. वहीं बढ़ती मंहगाई से राहत देने के लिए एलपीजी गैस सिलेंडर केवल 500 रुपये में उपलब्ध करवाने की बात कही साथ ही युवाओं को रोजदार देने के लिए एक लाख 82 हजार रिक्त पदों को भरने का भी वादा किया. वहीं 300 यूनिट फ्री बिजली का वादा करने के साथ साथ पुरानी पेंशन स्कीम बहाल करने का भी वादा किया.

हरियाणा कांग्रेस के ट्विटर हैंडल ने जारी किया वीडियो

यानी हरियाणा में भी कांग्रेस कर्नाटक की तर्ज पर अपने इन मुख्य वादों के साथ चुनाव लड़ने जा रही है. ऐसे में कांग्रेस के इन वादों के बीच प्रदेश में जेजेपी के सहयोग से सरकार चला रही बीजेपी के लिए आगामी विधानसभा चुनाव एक बड़ी चुनौती बन सकता है.

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ओपी धनखड़ ने कांग्रेस के वादों पर पलटवार करते हुए कहा. “कर्नाटक जीत के बाद जो कांग्रेस फूली नहीं समा रही है उसकी यह खुशफहमी कुछ ही दिनों की है, क्योंकि राजस्थान चुनाव जीतने के कुछ समय बाद ही कांग्रेस पार्टी ने हरेक चुनाव हारा था. अभी चुनावों में समय है और हम पूरी तरह आश्वसत हैं कि हमारी पार्टी प्रदेश में लोकसभा की दस की दस सीट जीतेगी और विधानसभा का चुनाव जीतकर प्रदेश में तीसरी बार सरकार बनाएगी.”