शंभू बर्डर पर एक और किसान की मौत, अब तक करीबन 40 किसानों ने दी शहादत!

फसलों के न्यूनतम समर्थन मूल्य की कानूनी गारंटी और पूर्ण कर्जमाफी की मांग को लेकर शंभू बॉर्डर पर चल रहे आंदोलन में शुक्रवार को एक और किसान की मौत हो गई. मृतक किसान परगट सिंह अमृतसर के लोपोके तहसील के कक्कड़ गांव के रहने वाले थे. 65 वर्षीय परगट सिंह के परिवार में उनके तीन बच्चे और पत्नी हैं. पिछले एक साल से शंभू और खनौरी बर्डर पर जारी किसान आंदोलन में अब तक करीबन 40 किसान अपनी शहादत दे चुके हैं.
किसान मजदूर मोर्चा के किसान नेता सरवन सिंह पंधेर ने बताया, “किसान सुबह शौच के लिए गया था, तभी वह बेहोश हो गया. साथी किसान उसे राजपुरा के सरकारी अस्पताल ले गए, जहां पहुंचने पर उसे मृत घोषित कर दिया गया.”
पंधेर ने कहा, “हमें नहीं पता कि सरकार द्वारा हमारी मांगों को मानने से पहले कितने और किसानों को अपनी जान देनी पड़ेगी. मुआवजे के अलावा, हम बैंकों या निजी वित्तीय संस्थानों से किसानों द्वारा लिए गए ऋण को माफ करने की मांग करते हैं.”
किसान परगट सिंह की शहादत को अखिरी नमन करने के लिए हजारों की संख्यां में किसान उनके गांव कक्कड़ पहुंचे.
बता दें कि किसान, 13 फरवरी 2024 से फसलों के न्यूनतम समर्थन मूल्य की कानूनी गारंटी और पूर्ण कर्जमाफी की मांग को लेकर खनौरी और शंभू बॉर्डर पर आंदोलन कर रहे हैं.
Top Videos

टमाटर बिक रहा कौड़ियों के दाम, किसानों को 2-5 रुपये का रेट!

किसानों ने 27 राज्यों में निकाला ट्रैक्टर मार्च, अपनी लंबित माँगों के लिए ग़ुस्से में दिखे किसान

उत्तर प्रदेश के नोएडा के किसानों को शहरीकरण और विकास क्यों चुभ रहा है

Gig Economy के चंगुल में फंसे Gig Workers के हालात क्या बयां करते हैं?
