हरियाणा: विधायकों को टूर पर फाइव-स्टार होटल में ठहरने की मंजूरी, भत्तों में बड़ा बदलाव!
हरियाणा सरकार ने प्रदेश के विधायकों के लिए सरकारी दौरों के दौरान ठहरने की सुविधाओं में बड़ा बदलाव किया है. अब विधानसभा की समितियों के सदस्य मेट्रो शहरों में 12,000 रुपये और गैर-मेट्रो शहरों में 9,000 रुपये प्रति दिन तक के होटल कमरे का किराया सरकारी खर्च पर भरवा सकेंगे, जिससे वे फाइव-स्टार होटलों में भी ठहर सकते हैं. यह सीमा पहले केवल 5,000 रुपये प्रति दिन थी, जो अब लगभग 168 प्रतिशत तक बढ़ा दी गई है.
सरकारी आदेश के अनुसार, यह सुविधा केवल उन्हीं विधायकों को मिलेगी जो आधिकारिक दौरों पर जाते हैं और जिन्होंने संबंधित बिल/रसीद सरकार को जमा की है. इससे पहले अगर कोई विधायक निजी होटल में रुकना चाहता था, तो वह केवल 5,000 रुपये तक का खर्च रिम्बर्स कर सकता था.
दैनिक ट्रिब्यून की रिपोर्ट के अनुसार यह बदलाव महंगाई और होटल किराया बढ़ने के कारण आवश्यक माना गया है, साथ ही विधायकों की आधिकारिक गरिमा और प्रोटोकॉल को ध्यान में रखकर भी यह निर्णय लिया गया है.
बताया गया है कि हरियाणा के विधायकों को वर्तमान में लगभग 2.25 लाख रुपये प्रति माह वेतन मिलता है, इसके अलावा उन्हें बैठकों में शामिल होने के लिए 18 रुपये प्रति किलोमीटर का यात्रा भत्ता और सालाना 3 लाख रुपये तक का यात्रा अनुदान भी मिलता है.
नए नियम को “हरियाणा विधानसभा (सदस्यों को भत्ते) संशोधन नियम, 2025” के नाम से जारी किया गया है. इस नियम में वरिष्ठ विधायकों की सुविधाओं को बढ़ाने के साथ कुछ मामलों में पूर्व विधायकों को भी लाभ पहुंचाने के प्रावधान शामिल हैं, जिनके लिए अलग से पेंशन और यात्रा भत्ते की शर्तों में बदलाव किया जा सकता है.
Top Videos

टमाटर बिक रहा कौड़ियों के दाम, किसानों को 2-5 रुपये का रेट!

किसानों ने 27 राज्यों में निकाला ट्रैक्टर मार्च, अपनी लंबित माँगों के लिए ग़ुस्से में दिखे किसान
उत्तर प्रदेश के नोएडा के किसानों को शहरीकरण और विकास क्यों चुभ रहा है

Gig Economy के चंगुल में फंसे Gig Workers के हालात क्या बयां करते हैं?
