एमपी: प्याज के दाम 1 रुपए किलो, रतलाम में किसानों का फूटा गुस्सा, सड़क पर खाली की ट्रॉलियां!
मध्यप्रदेश में प्याज की कीमतें अचानक धड़ाम होने से किसान गहरे संकट में हैं. रतलाम और मंदसौर मंडियों में प्याज की कीमत ₹1 प्रति किलो तक पहुंच गई, जिसके बाद किसानों का धैर्य टूट गया. फसल की लागत भी न निकल पाने से नाराज़ किसानों ने जगह-जगह अनोखे तरीके से विरोध दर्ज कराया.
रतलाम में किसानों ने मंडी के बाहर ही खाली कर दी प्याज से भरी ट्रॉली. रतलाम में कई किसानों ने अपनी प्याज को मंडी के अंदर ले जाने की बजाय बाहर सड़क पर ही ट्रॉली में से खाली कर दिया. किसानों का कहना है कि जिस दाम पर प्याज बिक रही है, उससे वे मंडी तक ढुलाई का खर्च तक नहीं निकाल पा रहे हैं.
किसानों का आरोप है कि मंडियों में व्यापारी बेहद कम कीमत लगा रहे हैं और सरकार इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रही. उनका कहना है कि पूरे साल मेहनत करके फसल तैयार की गई, लेकिन बाजार में उसके दाम पानी हो गए हैं.
वहीं मंदसौर में भी इसी तहर की स्थिति है जहां प्याज के दाम नहीं मिलने पर किसानों ने प्याज की अंतिम यात्रा निकाली. किसानों ने ट्रॉली में प्याज रखकर उसे फूल-माला पहनाई. स्थानीय किसान नेताओं ने कहा, सरकार ने निर्यात शुल्क लगाकर हमारे हाथ-पैर बांध दिए हैं. प्याज विदेश नहीं जा रहा और घरेलू मंडियों में दाम रसातल में पहुंच गए हैं.
Big News
Top Videos

टमाटर बिक रहा कौड़ियों के दाम, किसानों को 2-5 रुपये का रेट!

किसानों ने 27 राज्यों में निकाला ट्रैक्टर मार्च, अपनी लंबित माँगों के लिए ग़ुस्से में दिखे किसान
उत्तर प्रदेश के नोएडा के किसानों को शहरीकरण और विकास क्यों चुभ रहा है

Gig Economy के चंगुल में फंसे Gig Workers के हालात क्या बयां करते हैं?
