वेतन बढ़ोतरी को लेकर सरकार के खिलाफ धरने पर बैठे सरकारी क्लर्क!

 

वेतन में बढ़ोतरी समेत अपनी मांगों को लेकर हरियाणा सरकार के अलग अलग विभागों में नौकरी कर रहे क्लर्क अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए हैं. क्लर्कों ने सीएम सीटी करनाल, कैथल और हिसार में लघु सचिवालय के बाहर बैठकर सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए वेतन में बढ़ोतरी की मांग की. क्लर्कों की हड़ताल के चलते सरकारी दफ्तरों में काम रुका रहा जिसके कारण लोगों को भी खाली हाथ लौटना पड़ा.

क्लर्कों ने कहा कि मांगें पूरी होने तक वे सामूहिक रूप से छुट्टी पर रहेंगे. उन्होंने सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए करनाल लघु सचिवालय के बाहर धरना दिया. मूल वेतन 19,900 रुपये से बढ़ाकर 35,400 रुपये करने की मांग को लेकर कैथल में भी इसी तरह का धरना किया गया.

वहीं धरना दे रहे क्लेरिकल एसोसिएशन वेलफेयर सोसाइटी के जिला अध्यक्ष प्रदीप प्रजापति ने कहा, “यह लंबे समय से लंबित मांग थी, लेकिन सरकार इस पर कोई ध्यान नहीं दे रही है. हमने 18 जून को राज्य स्तरीय विरोध प्रदर्शन किया था और मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के प्रतिनिधि को एक ज्ञापन सौंपा था, लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ, जिससे हमें प्रदेशभर में विरोध प्रदर्शन करने के लिए मजबूर होना पड़ा.”

वहीं हिसार में धरना दे रहे जिला प्रधान जितेंद्र श्योराण ने कहा, “हरियाणा सरकार ने समय- समय पर जेबीटी, जूनियर इंजीनियर, ड्राइवर, फोरेस्ट गार्ड और अन्य पदों का वेतन वृद्धि करते हुए सातवां वेतन आयोग लागू किया, लेकिन आज तक क्लेरिकल स्टाफ का सातवां वेतन आयोग लागू नहीं किया जिसके चलते वेतन में बड़ा अंतर है.”