किसान आंदोलन: सरकार ने गांव-सवेरा और किसान नेताओं के सोशल मीडिया पेज बैन किये!

बाढ़ के कारण खराब हुई फसलों के मुआवजे को लेकर 22 अगस्त को चंडीगढ़ में धरना देने के कार्यक्रम की कवरेज कर रहे गांव-सवेरा के फेसबुक पेज और ट्विटर पेज को निशाना बनाया गया. 21 अगस्त को गांव-सवेरा का फेसबुक पेज भारत में बैन किया गया. गांव सवेरा फेसबुक पेज को एक लाख से ज्यादा लोग फॉलो करते थे जिसकी रीच मिलियंस में थी. वहीं अगले ही दिन गांव सवेरा के ट्विटर अकाउंट को भी कर दिया गया. इसके साथ ही किसान नेताओं और खेती किसानी से जुड़े एक्टिविस्ट के भी सोशल मीडिया अकाउंट को भी निशाना बनाया गया है.

गांव सवेरा के पत्रकार मनदीप पुनिया किसानों के चंडीगढ़ कूच को लगातार कवर कर रहे थे. किसान आंदोलन की सारी अपडेट गांव सवेरा के जरिए पूरे देश के किसानों तक पहुंच रही थी वहीं सरकार ऐसा नहीं चाहती है कि किसानों तक उनके संघर्ष की घटनाएं पहुंचे जिसके चलते सरकार की ओर से गांव सवेरा के सोशल मीडिया अकाउंट को भारत में बैन किया गया है. वहीं इसके साथ ही किसान संगठनों और किसान नेताओं के सोशल मीडिया अकाउंट भी भारत में बैन कर दिये गए हैं.

खेती किसानी पर लिखने वाले कृषि विशेषज्ञ रमनदीप मान का टविटर अकाउंट भी बैन कर दिया गया है. रमनदीप मान आए दिन खेती किसानी से जुड़े मुद्दों और सरकारी योजनाओं की पेचीदगियों को सरल भाषा में किसानों तक पहुचाने की काम करते हैं इसके साथ रमनदीप मान भी पिछले दो दिनों से किसानों के चंडीगढ़ कूच की पोस्ट अपने अकाउंट पर डाल रहे थे.

वहीं भारतीय किसान यूनियन कारी संगठन के नेता सुरजीत सिंह फूल का टविटर अकाउंट भी 22 अगस्त की सुबह बैन किया गया है. सुरजीत सिंह फूल भी अपने टविटर अकाउंट से किसानों को चंडीगढ़ कूच को लेकर दिशा निर्देश दे रहे थे जिसके चलते उनका भी अकाउंट बैन कर दिया गया है.

गांव-सवेरा के सोशल मीडिया पेज बंद किये जाने पर वरिष्ठ पत्रकार ने ट्विट में लिखा

वहीं पहलवान बजरंग पुनिया ने भी गांव सवेरा के पेज को बैन किए जाने की निंदा करते हुए ट्वीट किया.

इसके साथ ही पहलवान साक्षी मालिक ने भी सरकार के इस एक्शन की निंदा करते हुए ट्वीट किया

गांव-सवेरा पर दिनभर की खास खबरें!

खराब फसल के मुआवजे को लेकर 17 जुलाई से किसानों का आंदोलन.

लंबे समय से खराब फसल के मुआवजे को लेकर आवाज उठा रहे किसानों का मुद्दा और गर्म होता दिख रहा है. संयुक्त किसान मोर्चा (एसकेएम) की हरियाणा इकाई ने बड़े स्तर पर विरोध प्रदर्शन करने का निर्णय लिया है. प्रभावित किसानों को जल्द से जल्द मुआवजा सुनिश्चित करने के लिए सरकार पर दबाव बनाने के लिए 17 जुलाई को प्रदेशभर में प्रदर्शन किया जाएगा. रोहतक में हुई एसकेएम, हरियाणा के किसान संगठनों के नेताओं की राज्य स्तरीय बैठक में यह फैसला लिया गया है. नीजी बीमा कंपनियों द्वारा फसलों का पंजीकरण स्वीकार नहीं करने के कारण प्रदेशभर में हजारों करोड़ रुपये के फसल नुकसान के बीमा दावे लंबित हैं. अकेले महेंद्रगढ़ जिले के लगभग 17,000 किसान प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत फसल के नुकसान का मुआवजा पाने के लिए पिछले कई महीनों से सरकारी दफ्तरों के चक्कर काट रहे हैं.

यौन शोषण के आरोपी बृजभूषण को कोर्ट ने तलब किया.

महिला पहलवान यौन शोषण मामले पर दिल्ली की कोर्ट ने संज्ञान लेते हुए बीजेपी सासंद और कुश्ती महासंघ के पूर्व अध्यक्ष यौन शोषण के आरोपी बृजभूषण सिंह के खिलाफ नोटिस जारी करते हुए कोर्ट में तलब किया है. कोर्ट ने अपनी टिप्पणी में कहा यौन शोषण के आरोपी बृजभूषण सिंह के खिलाफ केस आगे बढ़ाने के लिए प्रयाप्त सबूत हैं. कोर्ट ने बृजभूषण को 18 जुलाई को कोर्ट में पेश होने का निर्देश दिया है. बृजभूषण के अलावा कोर्ट ने भारतीय कुश्ती महासंघ के निलंबित सहायक सचिव विनोद तोमर को भी तलब किया है. इसके साथ ही कोर्ट ने बयान बदलने पर नाबालिग पहलवान और उसके पिता को नोटिस जारी कर बयान बदलने की वजह पूछी है और 1 अगस्त तक जवाब मांगा है. बता दें कि पोक्सो मामले में बृजभूषण के खिलाफ पीड़िता की ओर से बयान बदले जाने पर राहत मिली है लेकिन अब कोर्ट ने फिर से बृजभूषण को पेश होने का नोटिस जारी किया है.

हरियाणा के खेत-मजदूरों और किसानों के बीच पहुंचे राहुल गांधी.

कांग्रेस नेता राहुल गांधी दिल्ली से सटे हरियाणा के सोनीपत में खेत मजदूरों और किसानों के बीच पहुंचे. कांग्रेस द्वारा जारी की गई तस्वीरों में राहुल गांधी मजदूरों और किसानों के बीच धान की रोपाई करते सीखते दिखाई दिये. यह पहला मौका नहीं है जब राहुल गांधी अचानाक से आम लोगों के बीच पहुंच रहे हैं इससे पहले दिल्ली में मोटरसाइकिल मैकेनिक और ट्रक ड्राइवरों से मिलते हुए भी नजर आये थे.

ट्रेनिंग बीच में छोड़कर क्यों भाग रहे हैं अग्निवीर?

भारतीय सेना में अग्निवीर के रूप में शामिल हुए कई युवा ट्रेनिंग बीच में छोड़कर जा रहे हैं. अभी ट्रेनिंग बीच में छोड़कर जाने वालों के लिए कोई नियम नहीं है. सूत्रों के मुताबिक, सेना विचार कर रही है कि जो लोग बीच में छोड़कर जाएं, उनसे तब तक हुई ट्रेनिंग पर आया खर्च वसूल किया जाए. हिंदी अखबार एनबीटी में छपी पत्रकार पूनम पांडे की रिपोर्ट के अनुसार एक अधिकारी के मुताबिक, इससे वही युवा अग्निवीर बनने आएंगे, जो सेना में आने के लिए गंभीर होंगे. भारतीय सेना में अग्निवीर के पहले बैच की ट्रेनिंग पूरी हो गई है. अगले महीने ये अग्निवीर सेना की अलग-अलग यूनिट में पहुंच जाएंगे.

फॉरेस्ट रेंजर भर्ती: महिला उम्मीदवारों की छापी मापने पर बवाल, विपक्ष का सरकार पर निशाना.

7 जुलाई को हरियाणा सरकार की ओर से जारी किये गए एक नोटिस को लेकर बवाल हो गया है. दरअसल हरियाणा में फॉरेस्ट रेंजर और डिप्टी फॉरेस्ट रेंजर की भर्ती में महिला उम्मीदवारों की छाती मापने के फरमान पर विपक्षी नेताओं ने आपत्ति जताई है. सरकार की ओर से जारी नोटिस में दोनों पोस्ट के लिये महिला उम्मीदवारों का “अनएक्सपेंडेड चेस्ट” 74 सैंटी मीटर व ‘एक्सपेंडेड चेस्ट’ 79 सैंटी मीटर होने की शर्त रखी गई है. इसको लेकर सामाजिक कार्यकर्ता स्वेता ढुल ने सरकार की निंदा करते हुए लिखा “औरत के स्तन होते हैं, यदि औरत की छाती भी प्लेन होती आदमी की तरह तो कोई दिक्कत नहीं थी. इस डाटा के साथ छेड़छाड़ होगी, मेरिटोरियस बच्चियों के साथ भेदभाव संभव है. साथ ही ये महिलाओं के प्राइवेट पार्ट की श्रेणी में आता है.”