पटियाला: मकान की छत गिरने से दो प्रवासी मजदूरों की मौत!

पटियाला में भारी बारिश के चलते एक मकान की छत गिरने से दो प्रवासी मजदूरों की मौत हो गई.स्थानीय प्रशासन के अनुसार बुधवार को पटियाला के राघो माजरा इलाके में किराए के घर की छत गिरने से दो प्रवासी मजदूरों की मौत हो गई.
मंगलवार रात हुई इस घटना में दो मजदूरों की मौत के अलावा तीन अन्य घायल हुए हैं. घटना के बाद स्थानीय लोग पीड़ितों को अस्पताल लेकर गए जहां अस्पताल में मुन्ना लाल और रमा शंकर ने दम तोड़ दिया.
बता दें कि बारिश और बाढ़ के चलते पूरे पंजाब में 25 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. इस बीच 2 और प्रवासी मजदूरों की मौत हो गई है.
- Tags :
- labour
- labour activist
- patiala
Top Videos

टमाटर बिक रहा कौड़ियों के दाम, किसानों को 2-5 रुपये का रेट!

किसानों ने 27 राज्यों में निकाला ट्रैक्टर मार्च, अपनी लंबित माँगों के लिए ग़ुस्से में दिखे किसान

उत्तर प्रदेश के नोएडा के किसानों को शहरीकरण और विकास क्यों चुभ रहा है

Gig Economy के चंगुल में फंसे Gig Workers के हालात क्या बयां करते हैं?
