किसान आंदोलन से जुड़े केस में कोर्ट में पेश नहीं हुई कंगना रनौत, फिर पेश होने का समन जारी!

 

बीजेपी सांसद कंगना रनौत दिसंबर 2020 के किसान आंदोलन से जुड़े मामले में सोमवार को बठिंडा कोर्ट में पेश नहीं हुईं. केस किसान आंदोलन के दौरान किए गए एक सोशल मीडिया पोस्ट से जुड़ा है. 73 वर्षीय महिंदर कौर, जो बठिंडा के बादरगढ़ जंडिया गांव की रहने वाली हैं, ने कंगना के खिलाफ मानहानि का मुकदमा दर्ज कराया था. अरअसल कंगना ने किसान आंदोलन के दौरान एक बुजुर्ग महिला प्रदर्शनकारी की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा था: “वो ही दादी टाइम मैगजीन में सबसे शक्तिशाली भारतीय के तौर पर छप चुकी हैं और 100 रुपये में भी उपलब्ध हैं।”

महिंदर कौर का आरोप है कि इस पोस्ट में उन्हें गलत तरीके से शाहीन बाग की कार्यकर्ता बिलकिस बानो के रूप में पेश किया गया और इससे उनकी प्रतिष्ठा को गहरी ठेस पहुँची. मामला आईपीसी की धारा 499 और 500 (मानहानि) के तहत दर्ज किया गया है. 18 अगस्त को अदालत ने कंगना को ट्रायल का सामना करने के लिए पेश होने का आदेश दिया था. लेकिन सोमवार को वह पेश नहीं हुईं. कोर्ट ने अब कंगना को 29 सितंबर को पेश होने के लिए नए समन जारी किए हैं.

वहीं कंगना ने इस मामले को खारिज करवाने की कोशिश की. उन्होंने पहले पंजाब एवं हरियाणा हाई कोर्ट में याचिका दायर की, जिसे 1 अगस्त को खारिज कर दिया गया. इसके बाद उन्होंने सुप्रीम कोर्ट में अपील की. 12 सितंबर को सुप्रीम कोर्ट ने भी उनकी याचिका ठुकराते हुए कहा कि उनका पोस्ट “सिर्फ एक रीट्वीट” नहीं था, बल्कि उसमें उन्होंने “अपना मसाला जोड़ा.” अब बठिंडा कोर्ट ने कंगना को 29 सितंबर को पेश होने के लिए समन जारी किए हैं.