हरियाणा में अगले महीने से बंद हो जाएगी ‘आयुष्मान भारत योजना’, IMA ने चेताया!

एक और हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी दिल्ली चुनाव में प्रचार के बीच आम आदमी पार्टी के नेता अरविंद केजरीवाल को आयुष्मान भारत योजना के तहत हरियाणा में इलाज के लिए आमंत्रित करने की बात कहते हैं तो वहीं आयुष्मान योजना के तहत इलाज करने वाले प्राइवेट अस्पताल हरियाणा सरकार की ओर से बिलो का भुगतान नहीं होने के चलते 3 फरवरी से योजना के तहत इलाज देना बंद करने जा रहे हैं.
प्रदेश की स्वास्थ्य सुविधाओं को लेकर इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आईएमए) हरियाणा ने आयुष्मान भारत योजना के तहत प्राइवेट अस्पतालों में हुए मुफ्त इलाज का पैसा प्राइवेट अस्पतालों को अदा नहीं करने पर 3 फरवरी से योजना के तहत इलाज बंद करने की चेतावनी दी है.
बता दें कि प्रदेश में करीब 600 निजी अस्पतालों ने स्वास्थ्य अधिकारियों पर करीबन 400 करोड़ रुपये का भुगतान करने में विफल रहने का आरोप लगाया है. सरकारी की ओर प्राइवेट अस्पतालों का करोडो़ं रुपये का भुगतान पिछले कईं महीनों से रोका गया गया है.
आईएमए (हरियाणा) के अध्यक्ष डॉ. महावीर जैन के अनुसार, आयुष्मान भारत योजना के तहत आने वाले प्राइवेट अस्पताल को सरकार की ओर से केवल 10 से 15 प्रतिशत ही प्राप्त हुआ है. उन्होंने कहा, अस्पताल बिना धन के काम नहीं कर सकते हैं और भुगतान में देरी ने उनके लिए खुद को बनाए रखना चुनौतीपूर्ण बना दिया है.
उन्होंने कहा, “हमारे भुगतान तुरंत जारी किए जाने चाहिए क्योंकि डॉक्टरों के लिए बिना धन के अस्पताल चलाना बेहद मुश्किल है. गौरतलब है कि एसोसिएशन ने पहले ही स्वास्थ्य अधिकारियों को एक चेतावनी पत्र भेजा है.
Top Videos

टमाटर बिक रहा कौड़ियों के दाम, किसानों को 2-5 रुपये का रेट!

किसानों ने 27 राज्यों में निकाला ट्रैक्टर मार्च, अपनी लंबित माँगों के लिए ग़ुस्से में दिखे किसान

उत्तर प्रदेश के नोएडा के किसानों को शहरीकरण और विकास क्यों चुभ रहा है

Gig Economy के चंगुल में फंसे Gig Workers के हालात क्या बयां करते हैं?
