बारिश व ओलावृष्टि से फसलों में भारी नुकसान, किसानों ने की जल्द गिरदावरी की मांग!

 

कल शाम और देर रात हुई बारिश व ओलावृष्टि के कारण फसलों को भारी नुकसान हुआ है. इस बीच, सरकार ने गिरदावरी करवाने के निर्देश दिये हैं. साथ ही इस बाबत सभी उपायुक्तों से रिपोर्ट मांगी है. प्रदेश के कैबिनेट मंत्री डॉ अरविंद शर्मा ने कहा है, “किसानों को चिंता करने की जरुरत नहीं है, सरकार उनके साथ खड़ी है. भाजपा सरकार ने पहले भी किसानों को रिकार्ड मुआवजा दिया है.”

शनिवार सुबह से ही प्रदेश के कई स्थानों पर बुंदाबांदी व तेज बारिश हुई है, जबकि शुक्रवार को आठ जिलों में तेज बारिश और ओलावृष्टि से काफी जगहों पर फसलों को नुकसान हुआ है.

ओलावृष्टि व तेज हवा के कारण किसानों की खेतों में पककर खड़ी हुई गेहूं की फसल को भारी नुकसान पहुंचाने की आशंका व्यक्त की जा रही है.

द ट्रिब्यून की खबर के अनुसार नारनौल क्षेत्र के किसानों को भी नुकसान हुआ लगभग साढ़े चार बजे जिला महेंद्रगढ़ के नसीबपुर, महरमपुर, नीरपुर, सराय व सुराणा आदि गांवों में तेज आंधी के साथ भारी ओलावृष्टि हुई. महेंद्रगढ़ में करीब 50 गांवों में ओलावृष्टि हुई है. इससे किसानों की पकी हुई फसल खराब हो गई. यहां आंधी, बारिश व ओलावृष्टि से सरसों की फसल में 70 प्रतिशत तक नुकसान हुआ है.

सरसों की फसल के साथ-साथ गेहूं की फसल भी बिछ गई. तेज आंधी व ओले आने के कारण गेहूं की फसलों में काफी नुकसान हुआ है. जिसके कारण किसान परेशान हैं. किसानों का कहना है कि गेहूं की फसल में भी करीब 50 प्रतिशत तक नुकसान हुआ है.

चरखी दादरी में भी बारिश के साथ ओलावृष्टि से गेहूं और सरसों की फसल गिरी है. ओलावृष्टि के चलते गेहूं, सरसों व सब्जियों की खेती में नुकसान हुआ है.

अंबाला में भी ओलावृष्टि के कारण फसलों को भारी नुकसान हुआ है किसान ने एक वीडियो के जरिए फसल के नुकसान की जानकारी दी.