पक्के किये जाने की मांग को लेकर ग्रामीण सफाईकर्मियों की सरकार को चेतावनी!

 

पक्के किए जाने की मांग को लेकर जिलाभर के ग्रामीण सफाई कर्मचारियों ने झज्जर में सड़कों पर आकर सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया. ग्रामीण सफाई कर्मचारियों ने भाजपा प्रदेशाध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ के आवास के नजदीक सड़कों पर प्रदर्शन किया और सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. ग्रामीण सफाई कर्मचारियों का कहना था कि वह पिछले 17 सालों से काफी कम वेतन पर गांव में सफाई का काम कर रहे हैं.

उनकी मांग उन्हें पक्का किए जाने की है लेकिन लंबे संघर्ष के बाद भी इन सफाईकर्मियों को पक्का नहीं किया गया है. उन्होंने कहा कि उन्होंने सरकार को हड़ताल की चेतावनी पहले से ही दे रखी थी लेकिन उसके बावजूद भी सरकार ने उनकी मांग नहीं मानी.

अब पूरे हरियाणा में सफाईकर्मी सड़कों पर उतरने को मजबूर हुए हैं उन्होंने कहा कि अभी उन्होंने हड़ताल की तारीख 23 अक्तूबर तक तय की है. लेकिन सरकार यदि नहीं चेती तो मजबूर होकर उन्हें एक बड़े आंदोलन की घोषणा करनी पड़ेगी. ग्रामीण सफाई कर्मचारी संघ के जिला सचिव संदीप कुमार के अनुसार सरकार ने उनकी मांग न मानकर एक तरह से उन्हें सड़क पर लाकर खड़ा कर दिया है.

इससे पहले सफाईक्रमियों को प्रदेश की आशा वर्कर्स का भी साथ मिला है करनाल में आशा वर्करों और सफाईकर्मियों ने मिलकर सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया और सीएम मनोहर लाल का पुतला तक फूंका था.