यौन शोषण के आरोपी मंत्री संदीप सिंह का लाई डिटेक्टर टेस्ट करवाने से इनकार!

 

हरियाणा सरकार में मंत्री संदीप सिंह ने महिला कोच छेड़छाड़ मामले में लाई डिटेक्टर यानी पॉलीग्राफ टेस्ट के लिए सहमति देने से इनकार कर दिया है. मंत्री संदीप सिंह के खिलाफ पिछले साल केस दर्ज किया गया था जिसके बाद उनको खेल मंत्री के पद से तो हटा दिया गया था लेकिन अब भी वो खट्टर की कैबिनेट में बने हुए हैं.

बता दें कि मंत्री संदीप सिंह के खिलाफ चंडीगढ़ पुलिस जांच कर रही है. इस बीच चंडीगढ़ पुलिस ने एक स्थानीय कोर्ट के सामने मंत्री का लाई डिटेक्टर टेस्ट यानी पॉलीग्राफ टेस्ट कराने की अनुमति के लिए दायर आवेदन का जवाब जारी किया है. आवेदन में चंडीगढ़ पुलिस की विशेष जांच टीम (एसआईटी) ने कहा कि सही तथ्यों को सामने लाने के लिए मंत्री के लाई डिटेक्टर/पॉलीग्राफ टेस्ट की आवश्यकता थी, क्योंकि उनके दावे पीड़िता द्वारा दिए गए बयानों का खंडन कर रहे थे. लेकिन मंत्री संदीप सिंह ने लाई डिटेक्टर टेस्ट करवाने से मना कर दिया है.

बता दें कि हरियाणा सरकार में मंत्री संदीप सिंह के खिलाफ पिछले साल 31 दिसंबर को एक जूनियर महिला कोच की शिकायत पर मामला दर्ज किया गया था. महिला कोच ने आरोप लगाया था कि मंत्री ने पिछले साल चंडीगढ़ के सेक्टर 7 में अपने सरकारी आवास पर उनका यौन शोषण किया था.