महाराष्ट्र में भारी बारिश से प्याज और अन्य फसलें बर्बाद, किसानों को भारी नुकसान!

 

महाराष्ट्र के कई जिलों में हाल की भारी बारिश ने किसानों की मेहनत पर पानी फेर दिया है. सबसे अधिक नुकसान प्याज, सोयाबीन, मक्का, दालें और सब्जियों की फसलों को हुआ है. बारिश के कारण खेतों में खड़ी फसलें सड़ गई हैं, जिससे किसानों को भारी आर्थिक नुकसान हुआ है.

राज्य के कृषि विभाग के अनुसार, अब तक करीब 17.85 लाख हेक्टेयर कृषि भूमि पर फसलें बर्बाद हो चुकी हैं. बारिश की सबसे ज्यादा मार नांदेड, यवतमाल, अकोला, वाशीम, बुलढाणा, सोलापुर और औरंगाबाद के किसानों पर पड़ी है.

प्याज की फसल को सबसे ज्यादा नुकसान

मीडिया में छपी रिपोर्टे्स के अनुसार सबसे ज्यादा नुकसान प्याज की फसस को हुआ है. कई किसानों ने कटाई के बाद प्याज को खेतों और गोदामों में स्टोर किया था, लेकिन लगातार बारिश और नमी के कारण प्याज गलने और सड़ने लगी है. इससे किसानों को दोहरा नुकसान हुआ है, एक तो उत्पादन में गिरावट और दूसरा भंडारण में बर्बादी.

किसानों की मांग: ₹1 लाख प्रति एकड़ मुआवजे की मांग

किसानों का कहना है कि उन्होंने फसल की बुआई, खाद, बीज और मजदूरी में पहले ही भारी खर्च किया था, और अब जब फसल बेचने का समय आया, तब बारिश ने सब कुछ तबाह कर दिया. कई किसान संगठनों ने राज्य सरकार से ₹1 लाख प्रति एकड़ का मुआवजा देने की मांग की है. वहीं कृषि मंत्री ने कहा है कि प्रभावित किसानों को जल्द से जल्द राहत दी जाएगी. साथ ही केंद्र सरकार से विशेष सहायता की मांग भी की जाएगी.