हिसार: न्याय की मांग को लेकर आमरण अनशन पर बैठा युवा किसान!

 

किसान आंदोलन के समय नारनौंद में बीजेपी नेता रामचंद्र जांगड़ा के विरोध में घायल हुए किसान कुलदीप सातरोड़ को न्याय दिलाने की मांग को लेकर किसान हिसार के लघुसचिवालय के सामने धरने पर बैठ गए हैं. न्याय की मांग को लेकर युवा किसान कुलदीप खरड़ आमरण अनशन पर बैठे हैं.

पिछले साल नारनौंद में नवंबर में बीजेपी नेता रामचंद्र जांगड़ा का किसानों ने काले झंडे दिखाकर विरोध किया था. विरोध-प्रदर्शन के दौरान पुलिस और किसानों के बीच धक्का मुक्की हुई थी. धक्का-मुक्की में किसान कुलदीप घायल हो गए थे. किसानों का आरोप है कि कुलदीप पर सांसद के साथ आए लोगों ने हमला किया है.

जिसके बाद किसानों पर हमला करने वाले गनमैन, पीए व उनके साथ आए लोगों पर एफआईआर दर्ज करने की मांग को लेकर किसानों ने नारनौंद थाने में ही तंबू गाड़ दिया था. रात को भी किसान थाने में धरने लगाकर बैठे रहे थे. लेकिन छह महाने बीत जाने के बाद भी गनमैन और पीए पर कोई कार्रवाई नहीं हुई. न्याय की मांग को लेकर किसानों ने फिर से हिसार, लघुसचिवालय के सामने धरना लगा दिया है.