विश्व कुश्ती संघ का पहलवानों को समर्थन, भारतीय कुश्ती संघ को भंग करने की चेतावनी!

 

कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृजभूषण सिंह के खिलाफ जारी पहलवानों के आंदोलन को लेकर विश्व कुश्ती संघ ने चिंता जाहिर करते हुए लिखा कि हमारी नजर भारत में जारी महिला पहलवानों के यौन शोषण मामले को लेकर आंदोलन पर बनी हुई है. विश्व कुश्ती संघ ने भारतीय पहलवानों पर हुई पुलिसिया बर्बरता पर चिंता जताते हुए पहलवानों को पुलिस हिरासत में लिए जाने की निंदा की.

वहीं विश्व कुश्ती संघ ने कहा ऐसे में अगर भारत जल्द ही कुश्ती संघ के चुनाव नहीं करवाता है तो भारतीय कुश्ती संघ को रद्द कर दिया जाएगा. बता दें कि विश्व कुश्ती संघ का यह बयान पहलवानों के हरिद्वार गंगा में मेडल बहाने के एलान के बाद सामने आया है. इतना ही नहीं विश्व कुश्ती संघ ने अपने बयान में कहा कि जल्द ही हमारी ओर से विश्व कुश्ती संघ के प्रतिनिधि आंदोलन कर रहे पहलवानों से मिलने भारत पहुंचेंगे.

बता दें कि पहलवान को दिल्ली में आंदोलन करते हुए एक महीने से ज्यादा हो चुका है. पहलवान महिला पहलवानों के साथ हुए यौन शोषण मामले में कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृजभूषण सिंह की गिरफ्तारी की मांग को लेकर आंदोलन कर रहे हैं.