हरियाणा के ओबीसी समाज के कुछ संगठनों ने सांझा मोर्चा बनाकर एक पदयात्रा रोहतक से 28 नवम्बर को महात्मा ज्योतिबा फुले की पुण्यतिथि पर शुरू की। यह यात्रा आज यानि कि 9 दिसम्बर को चण्डीगढ़ राजभवन पर समाप्त हुई जहां पर हरियाणा के राज्यपाल श्री बंडारू दत्तात्रेय जी को अपना मांगपत्र सौंपा गया। इस पदयात्रा की मुख्य मांगे निम्न रही:-
ओबीसी के साथ धोखे का भाजपा पर लगाया आरोप
पदयात्रा में शुरू से ही शामिल लोकीराम प्रजापति का कहना है कि राज्य और केन्द्र दोनों जगह भाजपा की सरकार ओबीसी के ही दम पर बनी। लेकिन अब यह सरकार उनके साथी ही धोखा करने लग गई है और उनके संवैधानिक अधिकारों को एक एक करके समाप्त करने पर तुली हुई है।
कुलदीप (के डी) ने कहा कि अब ओबीसी समाज जाग चुका है और ठान चुका है कि वो अपने हक लेकर रहेगा।