राजू सजवान
खरीफ सीजन 2023: राजस्थान ने लगाया दो गुणा अधिक बाजरा, देश में धान का रकबा 26 प्रतिशत घटा!
केंद्रीय कृषि एवं कृषक कल्याण मंत्रालय के आंकड़े बताते हैं कि 30 जून 2023 को समाप्त माह के चौथे सप्ताह तक देश में 203.19 लाख हेक्टेयर में खरीफ सीजन की फसलों की बुआई हो चुकी है, जो पिछले साल के मुकाबले 85 हजार हेक्टेयर अधिक है. हालांकि 2021 के मुकाबले 91.20 लाख हेक्टेयर कम है. यहां यह उल्लेखनीय है कि पिछले साल 2022 में भी मॉनसून में देरी की वजह से खरीफ सीजन में बुआई काफी कम हुई थी.
Jul 6, 2023Top Videos

टमाटर बिक रहा कौड़ियों के दाम, किसानों को 2-5 रुपये का रेट!

किसानों ने 27 राज्यों में निकाला ट्रैक्टर मार्च, अपनी लंबित माँगों के लिए ग़ुस्से में दिखे किसान

उत्तर प्रदेश के नोएडा के किसानों को शहरीकरण और विकास क्यों चुभ रहा है

Gig Economy के चंगुल में फंसे Gig Workers के हालात क्या बयां करते हैं?
