विश्व गुुरु का सपना देखने वाले भारत का QS रैंकिंग की टॉप 100 यूनिवर्सिटी में कोई स्थान नहीं!

शिक्षा जगत में बेहतर गुणवत्ता की शिक्षा देने वाले विश्वविद्यालयों की अंतर्राष्ट्रीय रैंकिंग में पहले 100 शिक्षण संस्थानों में भारत का एक भी शिक्षण संस्थान जगह नहीं बना पाया है. यूके बेस्ड QS रैंकिंग में आईआईटी बॉम्बे 149वीं रैंकिंग हासिल कर भारत के शिक्षण संस्थानों में पहले स्थान पर रहा. वहीं पिछले साल आईआईटी बॉम्बे 172वें स्थान पर था. क्यूएस द्वारा की गई वार्षिक अंतरराष्ट्रीय विश्वविद्यालय रैंकिंग में भारत के 45 शैक्षणिक संस्थानों को जगह मिली है. मैसाचुसेट्स इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (एमआईटी), अमेरिका, कैम्ब्रिज विश्वविद्यालय और ऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालय (यूनाइटेड किंगडम) ने रैंकिंग में पहला, दूसरा और तीसरा स्थान हासिल किया है.
वहीं QS रैंकिंग में आईआईटी दिल्ली 197 वें, इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस,बेंगलुरु 225वें और दिल्ली विश्वविद्यालय, 407 वें नंबर पर है. वहीं 6 ऐसे रिजनल संस्थान हैं जिनकी रैंकिंग में सुधार हुआ है इनमें से पंजाब यूनिवर्सिटी (पीयू), चंडीगढ़, सूची में एकमात्र सरकारी संस्थान है जिसके पिछले साल की तुलना की रैंकिंग में सुधार हुआ है.
वहीं नेशनल यूनिवर्सिटी ऑफ सिंगापुर एशिया की पहली ऐसी यूनिवर्सिटी है जो 7वें रैंक के साथ क्यूएस वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग के टॉप 10 में जगह बना पाई है.
Top Videos

टमाटर बिक रहा कौड़ियों के दाम, किसानों को 2-5 रुपये का रेट!

किसानों ने 27 राज्यों में निकाला ट्रैक्टर मार्च, अपनी लंबित माँगों के लिए ग़ुस्से में दिखे किसान

उत्तर प्रदेश के नोएडा के किसानों को शहरीकरण और विकास क्यों चुभ रहा है

Gig Economy के चंगुल में फंसे Gig Workers के हालात क्या बयां करते हैं?
