तेलंगाना: 24 घंटे के भीतर तीन किसानों ने की आत्महत्या!

तेलंगाना में दो किसानों ने भारी कर्ज के बोझ तले दबे होने के कारण आत्महत्या कर ली. तेलंगाना टुडे में छपि खबर के अनुसार यदाद्री भोंगीर जिले के तुर्कापल्ली मंडल के वीररेड्डीपल्ली गांव के 60 वर्षीय किसान मंदा चंद्रैया ने अपने खेत के कुएं के पास कीटनाशक पीकर आत्महत्या कर ली.
वहीं एक और अन्य घटना में जयशंकर भूपलपल्ली जिले के मोगुलपल्ली गांव के 35 वर्षीय किसान अरिकंथपु राजू ने अपने खेत में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. राजू ने अपनी तीन एकड़ जमीन पर मिर्च की खेती की थी और कपास उगाने के लिए तीन एकड़ जमीन पट्टे पर ली थी. मृतक किसान पर करीबन 25 लाख रुपये का कर्ज था. कर्ज का बोझ न उठा पाने के कारण किसान ने अपनी जान दे दी. मृतक किसान की पत्नी ने बताया कि कर्ज के बढ़ते दबाव ने राजू को गहरी निराशा में डाल दिया था, जिसके चलते आखिरकार उसने यह दुखद कदम उठाया.
वहीं रविवार शाम को मुस्ताबाद मंडल के किसान जेला देवैया (51) ने भी आत्महत्या कर ली थी. ग्रामीणों के अनुसार, पानी की कमी के चलते फसल सूख जाने के कारण किसान अपना कर्ज नहीं चुका पा रहा था, जिसके कारण उसने यह कदम उठाया. एक एकड़ जमीन के मालिक देवैया ने उधार के पैसे से कुछ और जमीन किराए पर लेकर धान की खेती की थी. पानी की कमी के कारण फसल सूख जाने के कारण किसान उदास था.
- Tags :
- farmersuicide
- किसान
- कृषि संकट
- खेती
Top Videos

टमाटर बिक रहा कौड़ियों के दाम, किसानों को 2-5 रुपये का रेट!

किसानों ने 27 राज्यों में निकाला ट्रैक्टर मार्च, अपनी लंबित माँगों के लिए ग़ुस्से में दिखे किसान

उत्तर प्रदेश के नोएडा के किसानों को शहरीकरण और विकास क्यों चुभ रहा है

Gig Economy के चंगुल में फंसे Gig Workers के हालात क्या बयां करते हैं?
