गेहूं पर आयात शुल्‍क वापस लेने की तैयारी, जानिए क्‍या होगाा असर?

  Photo credit: S. Mittal/CIMMYT

केंद्र सरकार गेहूं की कीमतों में बढ़ोतरी के मद्देनजर आयात शुल्‍क वापस ले सकती है। फिलहाल गेहूं पर 25 फीसदी आयात शुल्‍क है जिसकी वजह से विदेश से गेहूं का आयात करना महंगा साबित होता है। आयात शुल्‍क हटने के बाद सरकारी एजेंसियों और व्‍यापारियों के लिए विदेशी गेहूं मंगाने की राह आसान हो जाएगी।

उल्‍लेखनीय है कि इस साल गेहूं की सरकारी खरीद काफी कम रही है। पिछले साल इस अवधि तक कुल 280 लाख टन गेहूं की सरकारी खरीद हुई थी जबकि इस साल यह आंकड़ा सिर्फ 229 लाख टन रह पाया है। इस साल सूखे के कारण गेहूं उत्‍पादन में कमी और अंतरराष्‍ट्रीय बाजार में नरमी के रुख को भांपते हुए कई व्‍यापारियों ने विदेश से गेहूं खरीद के सौदे किए हैं।