‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ’ वाली सरकार के 538 सरकारी स्कूलों में नहीं बेटियों के लिए शौचालय की सुविधा!

 

बेटी बचाओं बेटी पढ़ाओ योजना के विज्ञापनों पर करोड़ों रुपये खर्च करने वाली बीजेपी सरकार स्कूलों में लड़कियों के लिए शौचालय तक उपलब्ध नहीं करवा पाई है. एक ताजा रिपोर्ट के अनुसार हरियाणा के 538 सरकारी स्कूलों में लड़कियों के लिए शौचालय तक नहीं हैं. वहीं 1047 ऐसे सरकारी स्कूल हैं जिनमें लड़कों के लिए यूरिनल पॉट की व्यवस्था नहीं है. साथ ही 131 ऐसे सरकारी स्कूल हैं जिनमें पीने के पानी की उचित व्यवस्था नहीं है और 236 ऐसे स्कूल हैं जिनमें बिजली का कनेक्शन तक नहीं है.

अंग्रेजी अखबार टीओआई में छिपी एक रिपोर्ट के अनुसार हरियाणा के सरकारी स्कूलों में 8242 नये क्लास रूम और साईंस लैब, कंप्यूटर लैब और स्टाफ रूम को मिलाकर कुल 5630 कमरे बनाए जाने की जरुरत है. वहीं प्रदेश में 321 ऐसे सरकारी स्कूल हैं जिनकी चार दिवारी तक नहीं है. 

प्रदेश के सरकारी स्कूलों में शौचालयो, कमरों आदि की कमी पूरी करन के लिए करीबन 1784 करोड़ की राशि की जरुरत है लेकिन 2023-24 के बजट में केवल 424 करोड़ रुपये अलॉट किए गए हैं.

यह जानकारी शिक्षा विभाग के डायरेक्टर अंसाज सिंह की ओर से पंजाब-हरियाणा हाई कोर्ट में दी गई है.वहीं इस मामले पर हाई कोर्ट ने कहा कि आधारभूत जरुरतों को पूरा करने के लिए 25 लाख तक की राशि का काम बिना टेंडर के स्कूल मैनेजमेंट द्वारा करवाया जा सकता है.