खेल मंत्रालय और कुश्ती संघ की अनदेखी के चलते जाग्रेब ओपन टूर्नामेंट में हिस्सा नहीं ले पाए पहलवान!

पेरिस ओलंपिक के कांस्य पदक विजेता अमन सहरावत जाग्रेब ओपन रैंकिंग सीरीज टूर्नामेंट में अपने 57 किग्रा वर्ग में हिस्सा नहीं ले पाए. खेल मंत्रालय की मंजूरी नहीं मिलने के कारण भारतीय कुश्ती टीम इस टूर्नामेंट में हिस्सा नहीं ले पाई. दरअसल भारतीय कुश्ती महासंघ और खेल मंत्रालय की चूक के चलते भारतीय कुश्ती टीम 5 से 9 फरवरी तक चली इस टूर्नामेंट में खेलने से वंचित हो गई.
अमन सहरावत के अलावा अन्य पहलवानों को भी सीजन की पहली रैंकिंग सीरीज मीट में प्रतिस्पर्धा करने का अवसर नहीं दिया गया है. यह टूर्नामेंट की रैंकिंग इस साल के अंत में होने वाली सीनियर विश्व कुश्ती चैंपियनशिप के लिहाज से भी जरुरी मानी जाती है. ऐसे में देश के पहलवानों को दोहरा नुकसान होता दिख रहा है.
अन्य भारतीय पुरुष और महिला फ़्रीस्टाइल और ग्रीको-रोमन पहलवानों को भी एक और प्रतिष्ठित चैंपियनशिप छोड़ने के लिए मजबूर होना पड़ा है क्योंकि मंत्रालय ने WFI में एक निर्वाचित निकाय को मान्यता देने से इनकार कर दिया है.
भारतीय कुश्ती संघ ने क्रोएशिया की राजधानी में 5 से 9 फरवरी तक होने वाले आयोजन के लिए मंत्रालय की अनुमति का इंतजार किया, जबकि आयोजकों को पहले ही पहलवानों की एंट्रीज जमा कर दी गई थी, साथ ही भारतीय खेल प्राधिकरण (SAI) को भी कई मौकों पर इस बारे में याद दिलाया गया था. हालांकि खेल मंत्रालय की मंजूरी नहीं मिलने के कारण जगरेब की यात्रा रद्द कर दी गई है. किसी भी प्रक्रिया के लिए कोई समय नहीं बचा है.
- Tags :
- AmanSehrawat
- wrestling
Top Videos

टमाटर बिक रहा कौड़ियों के दाम, किसानों को 2-5 रुपये का रेट!

किसानों ने 27 राज्यों में निकाला ट्रैक्टर मार्च, अपनी लंबित माँगों के लिए ग़ुस्से में दिखे किसान

उत्तर प्रदेश के नोएडा के किसानों को शहरीकरण और विकास क्यों चुभ रहा है

Gig Economy के चंगुल में फंसे Gig Workers के हालात क्या बयां करते हैं?
