किसान ट्रस्ट ने दिए चौधरी चरण सिंह पुरस्कार, ‘रूरल वॉयस’ के प्रधान संपादक हरवीर सिंह को मिला ‘कलम रत्न सम्मान’
किसान ट्रस्ट की ओर से आयोजित चौधरी चरण सिंह पुरस्कार समारोह 2025 के दूसरे संस्करण में कृषि, ग्रामीण विकास, समाज सेवा और पत्रकारिता के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान देने वाली हस्तियों को सम्मानित किया गया. इस अवसर पर ‘रूरल वॉयस’ के प्रधान संपादक वरिष्ठ पत्रकार हरवीर सिंह को पत्रकारिता के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान के लिए ‘कलम रत्न सम्मान’ से सम्मानित किया गया.
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि केंद्रीय खेती बाड़ी मंत्री शिवराज सिंह चौहान रहे, जबकि केंद्रीय मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) जयंत सिंह विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे. इस मौके पर शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि चौधरी चरण सिंह ने अपना पूरा जीवन किसानों, गांवों और ग्रामीण भारत के उत्थान के लिए समर्पित किया. उनके विचार आज भी देश की कृषि नीतियों और ग्रामीण विकास के लिए प्रेरणा हैं.
जयंत सिंह ने पुरस्कार विजेताओं को बधाई देते हुए कहा कि ऐसे सम्मान समाज में सकारात्मक कार्य करने वालों को आगे बढ़ने की प्रेरणा देते हैं और चौधरी चरण सिंह की विरासत को आगे ले जाने में सहायक हैं.
कलम रत्न सम्मान प्राप्त करने वाले हरवीर सिंह ने कहा कि यह सम्मान किसानों, ग्रामीण समाज और जमीनी मुद्दों पर केंद्रित पत्रकारिता के लिए एक बड़ी प्रेरणा है. उन्होंने कहा कि रूरल वॉयस लगातार गांव, किसान और कृषि से जुड़े सवालों को मजबूती से उठाता रहेगा.
अन्य पुरस्कार विजेता
किसान सम्मान: प्रगतिशील किसान, सत्यवान सहरावत
कृषि उत्थान सम्मान: कृषि वैज्ञानिक, डॉ. डी.के. यादव
कृषि उद्यमी सम्मान: फ्रुवेटेक संगठन, (पहली बार दिया गया)
सेवा रत्न सम्मान: प्रथम एजुकेशन फाउंडेशन
Top Videos

टमाटर बिक रहा कौड़ियों के दाम, किसानों को 2-5 रुपये का रेट!

किसानों ने 27 राज्यों में निकाला ट्रैक्टर मार्च, अपनी लंबित माँगों के लिए ग़ुस्से में दिखे किसान
उत्तर प्रदेश के नोएडा के किसानों को शहरीकरण और विकास क्यों चुभ रहा है

Gig Economy के चंगुल में फंसे Gig Workers के हालात क्या बयां करते हैं?
