नरनौंद: सफाई कर्मचारियों का धरना व भूख हड़ताल जारी, बोले- HKRN में 3 महीने काम करवाया, फिर अचानक हटा दिया!

 

नगर पालिका नरनौंद में कार्यरत अस्थायी सफाई कर्मचारियों का आंदोलन लगातार तेज होता जा रहा है. अपने 30 साथियों की बहाली की मांग को लेकर कर्मचारी कई दिनों से नगर पालिका कार्यालय के बाहर धरने पर बैठे हैं. आंदोलन ने और जोर पकड़ लिया, जब छह कर्मचारी भूख हड़ताल पर बैठ गए.

कर्मचारियों का कहना है कि हरियाणा कौशल रोजगार निगम (HKRN) के माध्यम से काम कर रहे करीब 30 सफाई कर्मियों को हटाए जाने के बाद नगर में सफाई व्यवस्था चरमराने लगी है. हटाए गए कर्मचारियों की तुरंत वापसी और उनके सेवा अधिकारों की सुरक्षा को लेकर विरोध तेज किया गया है.

धरने पर बैठे कर्मचारियों ने बताया कि पहले ही सफाई कर्मचारियों की संख्या कम है, ऐसे में 30 कर्मियों को हटाने से गलियों और बाजारों में गंदगी बढ़ रही है. कर्मचारियों ने कहा कि नगर पालिका प्रशासन को बार-बार समस्या से अवगत कराने के बावजूद कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया.

सफाई कर्मियों ने चेतावनी दी है कि जब तक उनके हटाए गए साथियों को बहाल नहीं किया जाता, तब तक भूख हड़ताल और धरना-प्रदर्शन जारी रहेगा. प्रदर्शनकारियों ने नगर पालिका सचिव को ज्ञापन भी सौंपा है और कहा है कि जल्द निर्णय न होने पर आंदोलन को और व्यापक किया जाएगा.

कर्मचारियों का आरोप है कि कई दिनों से आंदोलन चल रहा है, लेकिन प्रशासन की तरफ से कोई अधिकारी उनसे बातचीत करने तक नहीं आया. इससे कर्मचारियों में भारी रोष है. उन्होंने कहा कि सरकार और प्रशासन को सफाई व्यवस्था की गंभीरता समझते हुए तुरंत कदम उठाना चाहिए.