रोहतक: एमडीयू में फायरिंग, पूर्व छात्र नेता समेत 4 घायल!

 

रोहतक में महर्षि दयानंद यूनिवर्सिटी कैंपस में शनिवार को हुई सामूहिक झड़प के दौरान फायरिंग में एक पूर्व छात्र नेता समेत चार युवक घायल हो गए. दरअसल महर्षि दयानंद यूनिवर्सिटी के चांसलर और हरियाणा के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय फैकल्टी डेवलपमेंट सेंटर का उद्घाटन करने के लिए आए थे. राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय के यूनिवर्सिटी कैंपस से जाने के तुरंत बाद यह घटना हुई जिसमें चार युवक घायल हो गए.

घटना यूनिवर्सिटी लाइब्रेरी के पास हुई. विश्वविद्यालय परिसर में तैनात सुरक्षा गार्डों के अनुसार, युवक दो कारों से आए थे, जिनमें से एक की टकराव के दौरान दुर्घटना हो गई. घायल युवकों को स्थानीय पीजीआईएमएस ले जाया गया, जबकि मारपीट में शामिल अन्य युवक घटना के बाद मौके से फरार हो गए. घायल युवकों में सुशील, कुलदीप और हर्ष शामिल हैं. वहीं पुलिस और फोरेंसिक टीम ने घटना स्थल पर पहुंचकर मामले की जांच की और नमूने उठाए.