दिल्ली: स्वच्छ हवा की मांग को लेकर छात्रों का जंतर-मंतर पर प्रदर्शन!

 

राजधानी दिल्ली की बिगड़ती हवा के खिलाफ शुक्रवार को छात्रों, सामाजिक कार्यकर्ताओं और कलाकारों ने जंतर मंतर पर विरोध प्रदर्शन किया. प्रदर्शनकारियों ने केंद्र और दिल्ली सरकार से प्रदूषण रोकने के लिए तत्काल और ठोस कदम उठाने की मांग की.

नौजवान भारत सभा, दिशा स्टूडेंट्स ऑर्गनाइजेशन, प्रोग्रेसिव आर्टिस्ट्स लीग और रिवोल्यूशनरी वर्कर्स पार्टी ऑफ इंडिया समेत कई संगठनों के सदस्य इस प्रदर्शन में शामिल हुए. प्रदर्शन के दौरान युवाओं ने “Pollution में साँस लेना is not funny” और “Smash capitalism, Save environment” जैसे बैनर और नारे लगाए. एक नारा विशेष रूप से ध्यान खींचने वाला था. “AQI 400 पार, अब कहां है मोदी सरकार”

दिल्ली में पिछले कई दिनों से वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 400 के पार चल रहा है, जो “गंभीर” श्रेणी में आता है. विशेषज्ञों के अनुसार, यह स्तर बच्चों, बुजुर्गों और बीमार व्यक्तियों के लिए बेहद खतरनाक है.

‘साइंटिस्ट्स फॉर सोसाइटी’ (SFS) से जुड़ी एक वक्ता ने दावा किया कि दिल्ली में वायु प्रदूषण से हर साल करीब 17 हजार लोगों की मौत होती है. उन्होंने कहा कि “सरकारें सिर्फ आंकड़े छिपा रही हैं, लेकिन वास्तविक कार्रवाई नहीं कर रही”

प्रदर्शनकारियों ने सुझाव दिया कि अगर सरकारें वास्तव में समाधान चाहती हैं, तो सार्वजनिक परिवहन को सशक्त बनाना होगा ताकि लोग निजी वाहनों पर निर्भर न रहें. साथ ही कारखानों और वाहनों से निकलने वाले उत्सर्जन को नियंत्रित करने के लिए सख्त नियम लागू किए जाएं.

छात्र नेताओं ने कहा कि दिल्ली के युवाओं को अब अच्छी हवा और गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य-सेवा के अधिकार के लिए जन आंदोलन शुरू करना होगा. उनका कहना था कि जब तक जनता सड़कों पर नहीं उतरेगी, सरकारें प्रदूषण पर सिर्फ बयानबाजी करती रहेंगी.