गुरुवार, 08 जून 2023
टॉप न्यूज़

पहलवानों के समर्थन मे हुई सर्वखाप पंचायत ने लिए पांच बड़े निर्णय!



जब भी आंदोलन कर रही महिला पहलवान कॉल देंगी तो कुछ घंटो के भीतर सभी समर्थन देने दिल्ली पहुंचेंगे

हरियाणा के महम चौबीसी में पहलवानों के समर्थन में हुई सर्वखाप पंचायत ने ऩई रणनीति बनाई है. पिछले एक महीने से दिल्ली के जंतर-मंतर पर आंदोलन कर रहे पहलवानों को लेकर सर्व खाप पंचायत की ओर से सरकार को दिया अल्टीमेटम आज खत्म हुआ है जिसके बाद महम चौबीसी में पंचायत बुलाई गई. सर्वखाप नेताओं समेत किसान संगठन से जुड़े किसान नेता और महिला पहलवान साक्षी मलिक भी पंचायत में शामिल हुईं  इस बीच पहलवान साक्षी मलिक ने कहा सर्व खाप पंचायत जो भी फैसली लेगी पहलवान उनके साथ हैं.

वहीं पंचायत में मुख्य पांच निर्णय लिए गए हैं सबसे बृजभूषण शरण सिंह का नार्को टेस्ट करने की मांग की गई दूसरा 23 मई को इंडिया गेट पर होने जा रहे पहलवानों के कैंडल मार्च में शामिल होने का फैसला लिया गया तीसरा 28 मई को नए संसद भवन पर महिला महापंचायत की जाएगी और इस महिला महापंचायत के फैसलो को खापें और किसान संगठन अपनी सहमति देंगे चौथा जब भी आंदोलन कर रही महिला पहलवान कॉल देंगी तो कुछ घंटो के भीतर सभी समर्थन देने दिल्ली पहुंचेंगे पांचवा खाप पंचायतें महिला पहलवानों के निर्णय को लागू करने का काम करेंगी.

किसान नेता राकेश टिकैत

बता दें कि पहलावनों को लेकर 15 रुपये में मेडल खरीदने के बृजभूषण के बयान से भी लोगों में भारी रोष है. वहीं कुछ दिनों बाद बृजभूषण ने अयोध्या में अपने समर्थन में संतों की पंचायत बुलाई है.