मंगलवार, 30 मई 2023
जल जंगल जमीन

अनलॉक के बीच महिंद्रा ने ऑनलाइन लांच किया सरपंच प्लस ट्रैक्टर



5001 रुपये में ऑनलाइन कर सकते हैं महिंद्रा के सरपंच प्लस ट्रैक्टर की बुकिंग

कोरोना संकट के बीच तमाम कंपनियां कारोबार को ऑनलाइन ले जाने में जुटी हैं। बदले हालात को देखते हुए देश की प्रमुख ट्रैक्टर निर्माता कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा ने सरपंच प्लस सीरीज के ट्रैक्टरों की डिजिटल लांचिंग की है। इन ट्रैक्टरों की बिक्री फिलहाल महाराष्ट्र में होगी। खरीदार कंपनी के एम2ऑल पोर्टल पर मात्र 5001 रुपये में ऑनलाइन बुकिंग कर सकते हैं। सरपंच प्लस ट्रैक्टर पर कंपनी 6 साल की वारंटी दे रही है।

ये ट्रैक्टर महाराष्ट्र में महिंद्रा के उन डीलरों के यहां भी उपलब्ध हैं जो लॉकडालन के बाद खुल चुके हैं। कंपनी का कहना है कि महिंद्रा डीलरशिप पर स्टॉफ और उपभोक्ताओं की सुरक्षा और साफ-सफाई का पूरा ध्यान रखा जाएगा। सरपंच प्लस ट्रैक्टर महिंद्रा की 575 सरपंच सीरीज का अपग्रेडेड वर्जन हैं। नई सरपंच प्लस सीरीज में 30 एचपी से 50 एचपी तक के ट्रैक्टर हैं। इसमें 2 एचपी ज्यादा पावर और कई खूबियां बताई जा रही हैं।

महिंद्रा एंड महिंद्रा के प्रेसिडेंट (फार्म इक्विप्मेंट) हेमंत सिक्का का कहना है कि आधुनिक किसानों की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए ज्यादा पावर बेहतर टॉर्क, मॉडर्न स्टाइल और बेहतर प्रदर्शन के लिए सरपंच प्लस ट्रैक्टर बनाए गए हैं। इनकी आधुनिक इंजन टेक्नोलॉजी और ईंधन की बचत किसानों की उत्पादकता और आमदनी बढ़ाने में मददगार साबित होगी। ये ट्रैक्टर भारत में बनेंगे।