ADR Report: दोबारा चुने गए 102 सांसदों की संपत्ति में 110% का इजाफा, 60 करोड़ से 268 करोड़ हुई भाजपा सांसद की संपत्ति!

 

ADR की रिपोर्ट ने एक बार फिर देश की राजनीति के उस चेहरे को सामने ला दिया है जिस पर अक्सर पर्दा डाल दिया जाता है. रिपोर्ट के मुताबिक, 2014 से 2024 के बीच लोकसभा के लिए दोबारा चुने गए 102 सांसदों की संपत्ति में औसतन 110 प्रतिशत से ज़्यादा की बढ़ोतरी हुई है.

इन सांसदों में उदयनराजे भोंसले, हेमा मालिनी, निशिकांत दुबे, शत्रुघ्न सिन्हा और सुप्रिया सुले जैसे नाम शामिल हैं. महाराष्ट्र के सतारा से भाजपा सांसद उदयनराजे भोसले की संपत्ति 2014 में लगभग 60 करोड़ रुपये थी, जो 2024 तक बढ़कर 223 करोड़ रुपये हो गई यानी 268 प्रतिशत की बढ़ोतरी.

गुजरात के जामनगर से भाजपा सांसद पूनमबेन मादम की संपत्ति 2014 में 17 करोड़ रुपये थी, जो 2024 में बढ़कर 147 करोड़ रुपये हो गई यानी करीब 747 प्रतिशत की छलांग. आंध्र प्रदेश के YSRCP सांसद पी. वी. मिधुन रेड्डी की 2014 में संपत्ति 22 करोड़ रुपये थी और 2024 में यह बढ़कर 146 करोड़ रुपये हो गई.

अभिनेत्री से नेता बनीं भाजपा सांसद हेमा मालिनी की संपत्ति 2014 में 178 करोड़ रुपये थी जो 2024 तक 278 करोड़ रुपये पहुंच गई— यानी 100 करोड़ रुपये से ज़्यादा की बढ़ोतरी.

वहीं गुरुग्राम से भाजपा सांसद राव इंद्रजीत सिंह ने 2014 में 25 करोड़ रुपये की संपत्ति दिखाई थी जो 2024 में बढ़कर 121 करोड़ रुपये हो गई.