2025 के दौरान हेट स्पीच की 1318 घटनाएं दर्ज, 98 फीसदी मुसलमानों के खिलाफ!

 

भारत में साल 2025 के दौरान नफरत भरे भाषण (हेट स्पीच) की घटनाओं में चिंताजनक बढ़ोतरी दर्ज की गई है. इंडिया हेट लैब की ताजा रिपोर्ट के अनुसार, साल 2025 में देशभर में कुल 1,318 हेट स्पीच घटनाएं रिकॉर्ड की गईं, जो 2024 की तुलना में करीब 13 प्रतिशत अधिक हैं.

रिपोर्ट के मुताबिक, इन घटनाओं में लगभग 98 प्रतिशत मामलों में मुसलमानों को निशाना बनाया गया, जबकि कई मामलों में ईसाई समुदाय भी लक्ष्य रहा. साल 2023 की तुलना में हेट स्पीच की घटनाओं में लगभग 97 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज की गई है.

रिपोर्ट बताती है कि 1,318 में से 1,156 घटनाएं सीधे तौर पर मुसलमानों के खिलाफ थीं. 133 मामलों में मुसलमानों और ईसाइयों दोनों को निशाना बनाया गया. ईसाई समुदाय के खिलाफ नफरत भरे भाषणों में भी करीब 41 प्रतिशत की वृद्धि देखी गई है.

बीजेपी शासित राज्यों में सबसे ज्यादा घटनाएं

रिपोर्ट के अनुसार करीब 88 प्रतिशत हेट स्पीच घटनाएं भाजपा शासित राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में हुईं सबसे अधिक मामले जिन राज्यों में दर्ज किए गए, वे हैं: उत्तर प्रदेश – 266, महाराष्ट्र – 193,
मध्य प्रदेश – 172 , उत्तराखंड – 155, दिल्ली – 76

हिंसा और हथियार उठाने की अपील

रिपोर्ट में यह भी सामने आया है कि 308 मामलों में सीधे हिंसा का आह्वान किया गया, 136 घटनाओं में हथियार उठाने की खुली अपील की गई, 276 भाषणों में धार्मिक स्थलों को हटाने या नष्ट करने की मांग दर्ज हुई

सोशल मीडिया बना नफरत फैलाने का बड़ा माध्यम

ज्यादातर हेट स्पीच घटनाएं राजनीतिक रैलियों, धार्मिक जुलूसों और सार्वजनिक कार्यक्रमों के दौरान हुईं. इन भाषणों को फेसबुक, यूट्यूब, इंस्टाग्राम और X जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर पोस्ट किया गया.