ईमेल फर्जी, बैंक खाते गलत, पीएम कौशल विकास योजना में बड़ा घोटाला!
केंद्रीय योजना प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना (PMKVY) की कैग की ताज़ा ऑडिट रिपोर्ट में कई गंभीर कमियां और डेटा-सिस्टम की गड़बड़ियाँ सामने आई हैं, जिससे इस कौशल प्रशिक्षण योजना की विश्वसनीयता और प्रभावशीलता पर सवाल उठ रहे हैं.
संसद में पेश की गई है कैग की रिपोर्ट के अनुसार 94% लाभार्थियों के बैंक विवरण में गड़बड़ी पाई गई है. CAG की जांच के अनुसार PMKVY के लगभग 95.90 लाख लाभार्थियों में से 90.66 लाख (94.53%) के बैंक खाते पूर्णतः गलत, ‘Null’, ‘N/A’ या खाली दर्ज पाए गए हैं, जिससे यह स्पष्ट नहीं हो पा रहा कि ₹500 का प्रोत्साहन भुगतान योग्य लाभार्थियों तक पहुँचा या नहीं.
रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि कई मामलों में ‘11111111111’, ‘123456…’ जैसे नकली बैंक खाता नंबर, नाम, एड्रेस या विशेष अक्षर ही खाते के रूप में दर्ज हैं, जो डेटा की विश्वसनीयता पर गंभीर सवाल खड़े करते हैं.
ऑडिट के मुताबिक लगभग 34 लाख प्रमाणित उम्मीदवारों को उनका भुगतान अब तक नहीं मिला है, क्योंकि उनके बैंक विवरण सही ढंग से मान्य नहीं हो पाए हैं. इससे खाते में सीधा मिलने वाला लाभ डाटा सिस्टम पर अटका हुआ है.
वहीं रिपोर्ट में यह भी खुलासा हुआ है कि ईमेल, मोबाइल नंबर और ट्रैनिंग रिकॉर्ड में भारी गड़बड़ियां हैं. कईं ईमेल पते जैसे abc@gmail.com, mailtoabc@gmail.com, 123@gmail.com, आदि सामान्य या नकली पाए गए, जबकि कई मोबाइल नंबर 10 अंक से कम या दोहराए गए क्रम में दिखे.
CAG ने यह भी पाया कि कई ऐसे प्रशिक्षण केंद्र ऑफिसियल रिकॉर्ड पर सक्रिय दिख रहे थे, जबकि वे भौतिक रूप से बंद थे. कुछ क्षेत्रों में एक ही तस्वीर का उपयोग कई अलग-अलग लाभार्थियों के प्रोफाइल में किया गया, जो उपयोगिता और निगरानी पर सवाल उठाता है.
विपक्षी दलों ने रिपोर्ट को ‘बड़ा घोटाला’ करार देते हुए उच्च स्तरीय जांच और जवाबदेही की मांग की है. कांग्रेस नेता कन्नन गोपीनाथ ने कहा कि योजना से जुड़े 10,000 करोड़ रुपये में बड़ी गड़बड़ियां हैं और इसका प्रभाव स्पष्ट रूप से युवाओं को मिला लाभ नहीं दिखा रहा.
- Tags :
- CAG रिपोर्ट
- PM कौशल विकास योजना
- PMKVY
Big News
Top Videos

टमाटर बिक रहा कौड़ियों के दाम, किसानों को 2-5 रुपये का रेट!

किसानों ने 27 राज्यों में निकाला ट्रैक्टर मार्च, अपनी लंबित माँगों के लिए ग़ुस्से में दिखे किसान
उत्तर प्रदेश के नोएडा के किसानों को शहरीकरण और विकास क्यों चुभ रहा है

Gig Economy के चंगुल में फंसे Gig Workers के हालात क्या बयां करते हैं?
