दिल्ली-NCE में प्रदूषण का कहर, ग्रेटर नोएडा में AQI 447, दिल्ली में 427!
दिल्ली-एनसीआर एक बार फिर भीषण वायु प्रदूषण की चपेट में है. दिल्ली के कई इलाकों में एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) गंभीर श्रेणी में दर्ज किया गया. ग्रेटर नोएडा में AQI 447, जबकि दिल्ली का औसत AQI 427 रिकॉर्ड किया गया, जो स्वास्थ्य के लिहाज से बेहद खतरनाक माना जाता है.
प्रदूषण के कारण पूरे एनसीआर में घना स्मॉग छाया हुआ है, जिससे दृश्यता में भारी गिरावट आई है. सुबह और देर शाम के समय हालात और भी खराब हो जाते हैं. लोगों को सांस लेने में दिक्कत, आंखों में जलन और गले में खराश जैसी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है.
विशेषज्ञों के अनुसार, हवा की रफ्तार कम होना, तापमान में गिरावट, धूल के कण, वाहनों का धुआं और आसपास के इलाकों से आने वाले प्रदूषक तत्व इस स्थिति के मुख्य कारण हैं. स्थिर मौसम के चलते प्रदूषक कण वातावरण में फंसे हुए हैं, जिससे प्रदूषण लगातार बढ़ रहा है.
स्वास्थ्य विशेषज्ञों का कहना है कि AQI 400 से ऊपर की स्थिति में हवा में सांस लेना सभी आयु वर्ग के लोगों के लिए खतरनाक होता है, लंबे समय तक ऐसे वातावरण में रहने से फेफड़ों, हृदय और आंखों से जुड़ी गंभीर बीमारियों का खतरा बढ़ जाता है.
- Tags :
- AIR POLUTION
- DELHI
- noida
Top Videos

टमाटर बिक रहा कौड़ियों के दाम, किसानों को 2-5 रुपये का रेट!

किसानों ने 27 राज्यों में निकाला ट्रैक्टर मार्च, अपनी लंबित माँगों के लिए ग़ुस्से में दिखे किसान
उत्तर प्रदेश के नोएडा के किसानों को शहरीकरण और विकास क्यों चुभ रहा है

Gig Economy के चंगुल में फंसे Gig Workers के हालात क्या बयां करते हैं?
