जमीन घोटाला: अजित पवार के बेटे पार्थ पवार ने 1800 करोड़ की जमीन 300 करोड़ में खरीदी, दो FIR दर्ज!
महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार के बेटे पार्थ पवार की कंपनी अमेडिया होल्डिंग्स एलएलपी पर पुणे में जमीन घोटाले के गंभीर आरोप लगे हैं। इस मामले में दो अलग-अलग FIR दर्ज की गई हैं. पुलिस के अनुसार, पार्थ पवार की कंपनी पर सरकारी और आरक्षित जमीन को अवैध रूप से खरीदने का आरोप है. अजीत पवार पर भी 70 हजार करोड़ के सिंचाई घोटाले का आरोप लग चुका है लेकिन बीजेपी के साथ आने के बाद इस मामले को ठंडे बस्ते में डाल दिया गया. कुछ दिन पहले ही अजीत पवार ने किसानों को लेकर कहा था, “किसानों को बार बार कर्ज नहीं दिया जा सकता किसानों को समय पर कर्ज चुकाने की आदत डालनी चाहिए”
पहला मामला पुणे के कोरेगांव पार्क/मुंधवा क्षेत्र की एक जमीन से जुड़ा है, जिसे दलित समुदाय के लिए आरक्षित भूमि बताया गया है. दूसरा मामला खड़क पुलिस स्टेशन क्षेत्र में स्थित सरकारी डेयरी भूमि से संबंधित है, जिसे कथित रूप से गलत तरीके से अपने नाम पर कराया गया.
शिकायत में कहा गया है कि करोड़ों की जमीन सस्ते दामों में खरीदी गई है. लगभग ₹1,800 करोड़ की जमीन को ₹300 करोड़ में खरीदा गया, यानी बाजार मूल्य से कई गुना कम दर पर सौदा किया गया. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पार्थ पवार इस कंपनी अमेडिया होल्डिंग्स एलएलपी में 99% हिस्सेदारी रखते हैं.
- Tags :
- ajit pawar
- Land Scam
- parth pawar
- scam
Top Videos

टमाटर बिक रहा कौड़ियों के दाम, किसानों को 2-5 रुपये का रेट!

किसानों ने 27 राज्यों में निकाला ट्रैक्टर मार्च, अपनी लंबित माँगों के लिए ग़ुस्से में दिखे किसान
उत्तर प्रदेश के नोएडा के किसानों को शहरीकरण और विकास क्यों चुभ रहा है

Gig Economy के चंगुल में फंसे Gig Workers के हालात क्या बयां करते हैं?
