मंगलवार, 30 मई 2023
समाज

जयंत चौधरी का ऐलान “धरने के रजिस्टर में नाम नहीं तो टिकट नहीं”



बडौत और करनावल में जयंत चौधरी का आंदोलनकारी किसानों से आह्वान, आंदोलन का रजिस्टर ही लोकदल के टिकट का आधार होगा

उत्तर प्रदेश के बड़ौत में कृषि कानूनों के खिलाफ महीने भर से चल रहे धरने में मंगलवार किसान महापंचायत का आयोजन किया गया। इस मौके पर राष्ट्रीय लोकदल के उपाध्यक्ष जयंत चौधरी ने आंदोलनकारी किसानों को एक रजिस्टर देते हुए कहा कि चुनाव में टिकट देते समय इस रजिस्टर को देखा जाएगा। यह रजिस्टर और किसान आंदोलन में भागीदारी ही रालोद के लिए चयन का पैमान होगा। मंगलवार को जयंत चौधरी मेरठ के करनावल में भी किसानों के धरने में पहुंचे थे।