किसानों ने अम्बाला में नारायणगढ़ शुगर मिल के बाहर धरना दिया. सोनीपत के गोहाना में आहुलाना शुगर मिल पर ताला जड़कर किसानों ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी की तो वहीं किसानों का शाहबाद शुगर मिल और करनाल शुगर मिल पर भी धरना जारी है. किसान गन्ने के रेट को बढ़ाकर 450 रुपए करने की मांग कर रहे हैं.
"सरकारी संस्थान, किसानों को कपास और सरसों जैसी फसलों के अच्छे बीज उपलब्ध कराने में असमर्थ हैं जिसके कारण, किसान निजी कंपनियों के शिकार हो रहे हैं. हरियाणा और पंजाब में ऐसे उदाहरण हैं जहां खराब गुणवत्ता वाले बीजों के कारण किसानों की फसल को भारी नुकसान हुआ है."
फरीदाबाद के खोरी गांव में विस्थापित किए गए 10 हजार परिवारों में से केवल 550 परिवारों को ही मकान दिए गए हैं.
प्राइवेट माइनिंग फर्म ने अधिकारियों के साथ मिलकर क्षमता से छह गुना ज्यादा खनन करके 35 करोड़ के घोटाले को अंजाम दिया है.
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड द्वारा 26 अगस्त 2022 को जारी रिपोर्ट में कहा गया है कि देश के 159 शहरों में से 38 में हवा 'बेहतर' रही, जबकि 92 शहरों की श्रेणी 'संतोषजनक', 24 में 'मध्यम' रही। वहीं 5 शहरों अंबाला, बक्सर, नंदेसरी, पूर्णिया, और सहरसा में प्रदूषण का स्तर 'खराब' था।